Game of Thrones सीजन 8 का टीजर रिलीज. 14 एप्रिल 2019 को होगा टेलिकास्ट.
Game of Thrones के फैन्स के लिये ये एक खुशखबर है की अभी अभी "गेम ऑफ थ्रोन्स" का सीजन 8 का टीजर रिलीज हो चुका है. भारत मे इसे हॉट स्टार या स्टार वल्ड पर देखा जा सकता है. HBO ने अपने सोशल अकाउंट पर इसे शेअर किया है.
आठवे सीजन मे कुल मिलाकर 6 एपीसोड होंगे, बाकी सीजन मे 10-10 एपीसोड थे. गेम ऑफ थ्रोन्स के वेब सिरीज का ये आठवा सीजन फायनल होगा. जल्द ही सीजन 8 का भी ट्रेलर रिलीज होगा.
90 सेकंद के इस टीजर मे दिखाया है की स्टार्क परिवार के तिन सदस्य आर्या, सान्स और जॉन स्नो विंटरफेल के तह्खाने मे घुमते दिखाई दिये और अपने मृत सद्स्यो की मुर्तियो के पास जाते है, तभी बर्फीली थंड का एहसास होता है जो की तिनो के लिये खतरनाक है. बाकी अब ट्रेलर आणे के बाद ही इसका खुलासा होगा.
Comments
Post a Comment